बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो आये दिन विराट या अपनी बेटी के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन आज Anushka ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वह अपनी अगली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते दिख रही हैं।
अनुष्का अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अनुष्का महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का किरदार निभाती दिखेंगी। जिसके प्रिप्रेशन के कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की है। जिसमें वह बॉलिंग प्रैक्टिस करती दिख रही है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की हैं।
शेयर की गयी तस्वीरों पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ग्रीप बाय ग्रीप।” एक्ट्रेस झूलन गोस्वामी के रोल में ढलने के लिए धुप में कड़ी मेहनत कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए यूके रवाना होने वाली है। जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।