Home Entertainment Chhorii Teaser: रहस्यों से भरे गाँव में भटक रहीं हैं नुसरत भरुचा

Chhorii Teaser: रहस्यों से भरे गाँव में भटक रहीं हैं नुसरत भरुचा

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपने फैन्स का डर के मारे पसीने छुड़ाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, उनकी हॉरर फिल्म छोरी (Chhorii) का टीज़र आज आउट हो चूका है। यह अमेज़न ओरिजिनल मूवी (Amazon Original Movie) एक सुनसान गाँव में अनदेखी गतिविधि से जुड़ी उनके अनुभव की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘छोरी’ मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ की रीमेक है। इस फिल्म में नुसरत साक्षी का किरदार निभा रहीं हैं। यह टीज़र शहर से एक सुनसान गांव तक साक्षी के सफ़र के बारे में है, जहां वह कई पैरानॉर्मल चीजों का अनुभव करती है। इस टीज़र में बहुत सी अनहोनी है और एक के बाद एक ट्विस्ट है। इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले डरावनी झलक दिखाई गयी है।

यह फिल्म 26 नवंबर को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया हैं और टी-सीरीज़, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नुसरत के अलावा मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज सहित कई कलाकार मेन लीड रोल निभा रहे हैं।

Exit mobile version