Home Bollywood ‘Chor Nikal Ke Bhaga’ Teaser Out : सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म...

‘Chor Nikal Ke Bhaga’ Teaser Out : सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में साथ दिखेंगे Sunny और Yami

टीवी सीरियल से निकल कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी यामी गौतम (Yami Gautam) एक बार फिर से अपने फैंस के लिए सस्पेंस से भरी फिल्म लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में यामी गौतम के साथ सनी कौसल (Sunny Kausal) भी नजर आने वाले हैं। इन दोनों के साथ की ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाला है। जिसा टीजर आज रिलीज किया गया है। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दिल में जगह बनाने वाले इन दोनों एक्टर्स की फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।

फिल्म के टीजर की बात करें तो मेकर्स ने शनिवार, 23 सितंबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के टीजर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। एक्शन और रोमांच से भरपूर इस टीजर में यामी गौतम खुद के लिए लड़ती हुई दिख रही हैं और वहीं विमान में मौजूद यात्रियों को बचाने की कोशिश भी कर रही हैं। इस टीजर को शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा है, “अपनी-अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्याों कि ये एक बेहद रोमांचक फिल्म होने वाली है। पेश है, ‘चोर निकल के भागा का टीजर’।”

फिल्म के टीजर को देख कर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में सनी कौशल एक बिजनेस मैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं, तो यामी गौतम उनकी प्रेमिका और एयर होस्टेस की भूमिका निभाती नजर आयेंगी हैं। जो खुद को एक शार्क के चंगुल से बहार निकालने के लिए हीरे चुराने के मिशन को अंमाज देने निकले हैं, लेकिन प्लेन हाइजैक हो जाने के चलते उनका पूर प्लान चौपट हो जाता है।

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक विमान हाइजैक के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन एक एयरहॉस्ट की बहादुरी से हाइजैक करने वाले का पूरा प्लान चौपट होता हुआ दिख रहा है। अजय सिंह के निर्देशक में बनी ये फिल्म में यामी गौतम और सनी कौशल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version