krk

अपने बेबाक और विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक बड़ा एलान किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, आखिरकार मैं अपनी किताब #ControversialKRK लॉन्च करने के लिए तैयार हूं। इसे हर कोई आसानी से खरीदकर पढ़ सके इसलिए यह किताब मात्र 250 रुपये में ही मिल जाएगी। मैं चाहता हूं कि गांव-गांव तक यह किताब पहुंचे और हर लड़का इसे पढ़कर सफल होना सीखे। वहीं, केआरके ने अपने अगले ट्वीट में यह साफ कर दिया कि उनकी किताब ऑनलाइन खरीदी जा सकती है और यह हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में उपलब्ध है।

केआरके के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ यूजर्स उनकी किताब के बारे में पूछ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर का कहना है कि कौन 250 रुपये बर्बाद करेगा इसके लिए।

कमाल आर खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने बड़बोलेपन के कारण केआरके आए किसी न किसी पर तंज कसते नजर आ जाते हैं और कई बार तो उनकी ये हरकतें उन्हीं पर भारी भी पड़ जाती हैं।

Join Telegram

Whatsapp