जूनियर बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) का पहला गाना ‘मचा मचा रे’ (Macha Macha Re) रिलीज कर दिया गया। ‘दसवीं’ फिल्म का पहला गाना ‘मचा मचा रे’ को फिल्मेकर ने आज की दोपहर में रिलीज कर दिया। गाने में अभिषेक बच्चन का हरियाणी स्वैग देख फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इस गाने में अभिषेक बच्चन जेल के अंदर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को मीका सिंह (Mika Singh) और दिव्या कुमार (Divya Kumar) ने गाया है, जबकि म्यूजिक सचिन और जिगर का है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। ये फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी।
इस गाने की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन की स्वैग वॉक से। जिसके बाद आकर वह सीधा सिंहासन पर बैठ जाते हैं और जेल के कैदी सिंहासन को उठाकर डांस करना शुरू कर देते हैं। गाने में अभिषेक बच्चन के डांस मूव्स काफी शानदार लग रहे हैं। सिर पर पगड़ी पहने कुर्ता-पायजामा में अभिषेक का देसी स्वैग देखते ही बन रहा है। कभी वह अपनी मुछों को ताव दे रहे हैं, तो कभी रैप करते हुए अपना स्वैग दिखा रहे हैं। यामी गौतम की जेल में कैदी बनकर रह रहे अभिषेक बच्चन अन्य कैदियों के साथ मिलकर अपनी नेतागिरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाना फिल्म की वाइब्स और एंटरटेनमेंट को परफेक्ट कैप्चर करता हुआ दिखाई दे रहा है।
‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी जाट नेता के रोल में हैं तो निमरत, बिमला देवी नामक कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं। यामी गौतम आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल के रोल में हैं। आगरा के सेंट्रल जेल में फिल्म की शूटिंग की गई है। बतौर डायरेक्टर तुषार जलोटा के ये पहली फिल्म है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं जिसने ‘स्त्री’, ‘बाला’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।