DeepVeer
DeepVeer

बॉलीवुड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के सबसे सक्सेसफुल कपल में से एक है. हर कोई की चाहत होती हैं इनदोनो जैसा पार्टनर बनने की. आपको बता दें हाल ही में दीपिका पादुकोण ने मीडिया के एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर सिंह के रिश्ते के बारे में खुलकर बताया है, जिसमें उन्होंने कहा हैं कि कैसे दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही दीपिका को रणवीर सिंह में क्या पसंद आया जिसको लेकर उन्होंने रणवीर को अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लिया.

एक बार एक इंटरव्यू के दौरान में दीपिका ने बताया कि, ‘शादी के बाद भी दोनों एक-दूसरे को दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं. हम आठ साल से साथ हैं और मुझे लगता है कि यही हमारे रिश्ते की खूबसूरती है. रणवीर ने उन्हें पहले दोस्त बनने के लिए कहा ना कि पार्टनर. हम एक दूसरे जुड़े हुए हैं इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हम दोनों ने सबसे पहले एक दूसरे को दोस्त माना हैं. भले ही हम बहुत अलग हैं.’ वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण साल 2021 में धमाल मचाने जा रही हैं.

सुपरहिट फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. दीपिका अपने रणवीर सिहं के साथ फिल्म ‘83’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में दोनों शादी के बाद पहली बार सिल्वर स्क्रिन को शेयर करते दिखाई देंगे. वैसे आपको बता दें, ये फिल्म पिछले साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना काल के चलते इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था.