बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बिग बॉस की होस्टिंग करते दिख रहे थे। लेकिन अब वे बिग बॉस:16 (Big Boss:16) की होस्टिंग करते नहीं दिखेंगे। जी हां, सलमान खान आने वाले बिग बॉस के एपिसोड्स को होस्ट कटे नहीं नजर आयेंगे। लेकिन सिर्फ कुछ एपिसोड्स के लिए ही ऐसा होगा। क्योंकि सलमान खान की तबियत खराब है। सलमान को डेंगू हो गया है, जिस कारण वो फ़िलहाल के लिए शो से दूरी बना रहे हैं।
हाल ही में आईं खबरों के मुताबिक अभिनेता कुछ दिनों तक बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाएंगे। फैंस को आने वाले दिनों में बिग बॉस सलमान खान के बिना ही देखना पड़ेगा। इतना ही नहीं उनकी जगह अब इस शो को मनोरंजन जगत के जाने माने चेहरा होस्ट करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक सलमान को डेंगू हुआ है, जिसकी वजह से वह बिग बॉस को होस्ट नहीं कर पाएंगे।
डेंगू होने की वजह से भाईजान बिग बॉस से दूरी बन रहे हैं। और उनकी जगह अब मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर इस शो के कुछ एपिसोड्स को होस्ट करते नजर आयेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी कारण बिग बॉस के होस्ट बन चुके हैं। करण ने बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को होस्ट किया था।