कंगना की मच अवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। फिल्म के शूटिंग की बात हो या फिल्म की रैप-उप पार्टी का, कंगना का लुक सुर्ख़ियों में रहा है। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चूका है। इससे पहले फिल्म का तैसे भी रिलीज़ किया गया था। जिसमें कंगना के धाकड़ लुक की हल्की सी झकल के साथ एक डायलॉग सुनने को मिला था। लेकिन अब ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म में कंगना के धाकड़ अंदाज़ में एजेंट अग्नि के किरदार को देखने को मिल रहा है साथ ही फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल का लुक भी रिवील हुआ है। ट्रेलर में इन दोनों के बीच की जंग को साफ देखा जा सकता है।
बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत उन एक्ट्रेसों में से हैं जो अपने दम पर फिल्म को 100 cr के क्लब में ले जाने में सक्षम है। फुलऑन एक्शन और थ्रिल से भरपूर धाकड़ का ट्रेलर कंगना रनौत के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। ट्रेलर की बात करें तो टेलर काफी जबरदस्त बनाया गया है। एजेंट अग्नि के किरदार को कंगना बखूबी निभाते दिख रही है। कंगना के इस फिल्म के लिए किये गए मेहनत को ट्रेलर में साफ साफ देखा जा सकता है। इसी तरह विलियन का किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल की एक्टिंग स्किल भी खूब निखार कर सामने आ रही है।
अब ट्रेलर लॉन्च की बात करें, ट्रेलर लॉन्च के लिए कंगना रनौत ने बड़े ही धाकड़ अंदाज में एंट्री मारते हुए एक काले रंग के हेलीकॉप्टर में इवेंट के लिए पहुंची। इस दौरान फिल्म की टीम भी उनके साथ नजर आईं। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कंगना किस धाकड़ अंदाज में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंची हैं। ब्लैक और सिल्वर कलर की ड्रेस के साथ ब्लैक बूट पहने कंगना ने इस लुक को सिंपल मेकअप के साथ कंप्लीट किया।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ऐसा कोई रोल नहीं बना जो वो नहीं कर सकती हों। फिल्म के ट्रेलर में बॉलीवुड क्वीन कंगना का Badass अवतार देखने को मिलेगा। लांच के दौरान कंगना के साथ फिल्म निर्देशक Razneesh Razy Ghai के साथ फिल्म की बाकि स्टार कास्ट भी मौजूद रही। ‘धाकड़’ में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जो 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।