alia bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज कल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में काफी ज्यादा Busy हैं। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री आलिया के एक्शनग की फैन बन गयी है। लोगों को इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। अब फिल्म के मेकर्स ने आलिया के एक्टिंग का एक और नमूना दर्शकों के बीच पेश किया है। जिसे देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं। जी हां, आज फिल्म का पहला गाना ‘ढोलीड़ा’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में आलिया जबरदस्त गरबा करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 9 फरवरी को इस गाने की एक छोटी सी झलक फैंस के साथ साझा की थी। जिसके बाद फैंस सुबह का इंतज़ार कर रहे थे कि कब यह गाना रिलीज़ होगा। और यह गाना रिलीज़ होते ही आलिया की फैन फोल्लोविंग और ज्यादा बढ़ने लगी है। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर से लोगों ने उनके एक्टिंग का हुनर देखा और अब इस गाने में फैंस को आलिया के डांसिंग का हुनर देखने को मिला है। ढोल की बीट पर आलिया ने अपने मूव्स से सभी को दीवाना बना लिया है।

https://www.chaukasbharat.com/state/bihar/the-cases-of-infection-started-increasing-as-soon-as-the-restrictions-were-reduced-from-the-state/

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया (Social Media) पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा- ‘संजय लीला भंसाली के गाने के म्यूजिक पर डांस करके सपना सच हो गया। मेरा दिल हमेशा ढोलीड़ा पर धड़केगा।’

बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के पहले गाने को जाह्नवी श्रीमनकर और शैल हाड़ा ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। आलिया भट्ट का डांस क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। गाने में आलिया का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है। उन्होंने व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने जुड़ा बना कर उसमें फूल लगाए हुए हैं। आलिया का डांस और मूव्स देखकर हर किसी को नवरात्रि की याद आने वाली है। क्योंकि आलिया, का यह सॉन्ग गरबा टाइप है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Join Telegram

Join Whatsapp