अपने गानों से और क्यूट स्माइल लोगों के दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Birthday) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था. अपने बेबाक बयानों और गानों से फैंस का दिल जीतने वाले दिलजीत असल जिंदगी में सिंगल नहीं हैं. उनकी शादी हो चुकी है, उनका एक बेटा भी हैं. दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है, लेकिन वे कभी भी मीडिया के सामने अपनी पत्नी को लेकर नहीं आए हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं चल रही है.
इस समय कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के संबंध कैसे हैं ये किसी से छिपा नहीं है. इन दोनों के बीच आए दिन ट्विटर वॉर देखने को मिलती है. ये झड़प किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर दोनों के बीच छिड़ गई है. किसान आंदोलन को एक महीना से ज्यादा हो गया हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया हैं. इस आंदोलन में सिर्फ देश ही नहीं दुनिया की भी निगाहें हैं कि आखिर सरकार क्या फ़ैसला लेती हैं. बता दें कंगना (Kangana Ranaut) ने दिलजीत (Diljit Dosanjh) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर तंज कसा था. एक्ट्रेस का कहना है कि किसानों को भड़काने के बाद दिलजीत छुट्टियां मनाने के लिए विदेश चले गए. दरअसल, दिलजीत की विदेश यात्रा की चार तस्वीरें कंगना ने पोस्ट कीं. अब इस ट्वीट का दिलजीत ने मजेदार जवाब दिया है. दिलजीत ने लिखा, ‘इसे मैं अपने PR के लिए न रख लूं? दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके.’
अगर सिंगर के बीतें दिनों की बात करें तो दिलजीत को बचपन से गाने का शौक था और वो गुरुद्वारे में गुरबानी कीर्तन किया करते थे. धीरे-धीरे दिलजीत दोसांझ के हुनर को पहचान मिली और वो पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में आए. इसके बाद इनकी फैन फ्लोविंग बढ़ती गयी. कुछ दिन पहले उनकी हिंदी फिल्मों में भी एंट्री हुई. दिलजीत पहली बार करीना कपूर के साथ उड़ता पंजाब फिल्म में नजर आए थे. बॉलीवुड में दिलजीत उड़ता पंजाब, फिल्लौरी और वेलकम टू न्यूयॉर्क, सूरमा, गुड न्यूज जैसी फिल्में कर चुके हैं. बता दें दिलजीत काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास पर्सनल जेट भी है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं. दिलजीत को उनके फैंस ‘अर्बन पेंडू’ भी बुलाते हैं. अर्बन का हिंदी मतलब शहरी और पेंडू का मतलब पिंड (गांव), यानी उनके फैंस उन्हें शहरी और देहाती का मिश्रण मानते हैं.