ddlj

हम सालभर में कई सारी फ़िल्में देखते हैं पर कुछ ही फ़िल्में ऐसी होती हैं जो की मन में एक छाप छोड़ जाती हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) जो की आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। यह फिल्म दुनिया के 1000 फिल्में, जिन्हें मरने से पहले जरूर देखें में शामिल है। अब इस फिल्म को एक नए मोड़ के लिए तैयार किया जा रहा है। दरअसल, आदित्य चोपड़ा अपनी इस फिल्म को फिर से निर्देशित करने जा रहे हैं। इस बार ये कहानी एक संगीतमय नाटक यानी ब्रॉडवे के तौर पर रंगमंच पर पेश की जाएगी।

आदित्य इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के ‘राज’ और ‘सिमरन’ की प्रेम कहानी को Come Fall In Love – The DDLJ Musical नाम से ब्रॉडवे म्यूजिकल के तौर पर रंगमंच पर पेश की जाएगी। इसका प्रीमियर अमेरिका के सैन डिएगो (San Diego) स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर (Old Globe Theatre) में होगा। इस प्रोजेक्ट पर आदित्य चोपड़ा पिछले 3 सालों से काम कर रहे हैं।

बॉलीवुड कंपोजर विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं। इस फिल्म के लिए टोनी (Tony) और एमी विजेता रॉब एशफोर्ड (Rob Ashford) एसोसिएट कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट (Shruti Merchant) के साथ कोरियोग्राफ करेंगे। 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज़ हुई इस रोमांस ड्रामा ने अपने प्रमुख सितारों शाहरुख खान और काजोल को स्टारडम के लिए प्रेरित किया और उन्हें सबसे अधिक पसंद की जाने वाली ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक बना दिया।