Home Bollywood Doctor G: डॉक्टर बने आयुष्मान खुराना पर आया लोगों का दिल, फिल्म...

Doctor G: डॉक्टर बने आयुष्मान खुराना पर आया लोगों का दिल, फिल्म से आउट हुआ लुक

लीक से हटकर फ़िल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अब फिर से एक अनोखी कहानी के साथ बड़े परदे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) से आयुष्मान का लुक आउट हो गया है। इस तस्वीर में आयुष्मान एक डॉक्टर के लुक में नजर आ रहे हैं।

लैब कोट पहने, काले रिम वाले चश्मे की एक जोड़ी और अपनी जेब में स्टेथोस्कोप लिए हुए, आयुष्मान एकदम डॉक्टर की तरह लग रहे हैं। वह कैंपस कॉमेडी-ड्रामा में पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी की गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। आयुष्मान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “G से गायनेकोलॉजिस्ट, G से गुप्ता, वो है हमारे Doctor G, डॉक्टर उदय गुप्ता उर्फ ​​डॉक्टर G और टीम की तरफ से सभी G से जीनियस डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।”

अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, ‘डॉक्टर जी’ के कलाकारों में डॉ फातिमा दुग्गल के रूप में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और डॉ नंदिनी भाटिया के रूप में शेफाली शाह (Shefali Shah) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डॉक्टर जी सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत द्वारा लिखित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version