बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर से अपने फैंस को अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोटपोट करने आ रहे हैं। और इस लिए ही उनका उन्होंने अपनी अपकमिंग चर्चित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। आयुष्मान एक बार फिर से इस फिल्म के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। आयुष्मान की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर (Doctor G Trailer) हंसी के फुव्वारों से भरपूर है।
आयुष्मान की लगभग हर फिल्म की तरह फिल्म भी हमेशा की तरह कॉमेडी के साथ-साथ समाजिक परिस्थितियों को दिखाती नजर आ रही हैं। ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना के अपोजिट में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) नजर आ रही हैं। फिल्म में आयुष्मान एक गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर आज ही रिलीज किया गया है। फिल्म में आयुष्मान एक ऑर्थो डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन बन जाते हैं एक गायनोलॉजिस्ट। एक मेल गायनेकोलॉजिस्ट होने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे इस फिल्म में बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है। मेल गायनो होने के कारण बहुत से लोग उनसे इलाज करवाने से मना कर देते हैं। और कई बार उनको पीटा भी गया है।
साथ ही इस फिल्म में आपको ये देखने को मिलेगा कि कैसे आयुष्मान को अपने प्रोफेशन में कितना स्ट्रगल करना पड़ता है। और इसके लिए वो ‘मेल टच’ (Male Touch) को खोने की कोशिश करते दिखेंगे। वहीं फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी एक लेडी डॉक्टर के किरदार में नजर आ रही हैं। विनीत जैन के प्रोडक्शन में बन रही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) अगले महीने 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावे शेफाली शाह भी अहम किरदार में नजर आयेंगी।