Dybbuk Teaser

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और निकिता दत्ता (Nikita Dutta) के साथ मानव कौल (Manav Kaul) की Must Awaited Starer Horror फिल्म ‘Dybbuk : The Curse Is Real’ का Teaser रिलीज हो गया है। फिल्म ‘Dybbuk : The Curse Is Real एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसका टीज़र यूट्यूब के Amazon Prime Video India पर रिलीज़ की गयी है। यह फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।

फिल्म का प्रोडक्शन पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज (Panorama Studios and T-Series) द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ Emraan Hashmi अपना Digital Debut करने जा रहे हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन Jay Krishnan ने किया है। फिल्म में Emraan और Nikita के साथ साथ Darshana Banik, Pranay Ranjan, Yuri Suri, Vivana Singh और Sudev Nair शामिल हैं।

यह फिल्म 2017 की मलयालम ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) फिल्म एज्रा (Ezra) की रीमेक है, जिसका म्यूजिक क्लिंटन सेरेजो (Clinton Cerejo) ने दिया है। फिल्म के इस टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इमरान लंबे वक्त बाद अपने हॉरर जॉनर में वापसी कर रहे हैं।