neelkamal new viral song Pushpa ki Shrivali

साउथ सिनेमा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का खुमार सबसे ज्यादा भोजपुरी संगीत जगत कर छाया हुआ है। इस होली खेसारी लाल यादव, गोलू गोल्ड से लेकर हर छोटे बड़े गायक ‘पुष्पा- झुकेगा नहीं’ पर अपनी अलग अलग क्रिएटिविटी के साथ गाना ला रहे हैं।

लेकिन भोजपुरी में एक स्टार ऐसा भी है, जिसपर पुष्पा का खुमार तो है। लेकिन प्यार श्रीवल्ली से है। और इसका इजहार वो होली गीत के माध्यम से कर रहे हैं। इन्हे भोजपुरी इंडस्ट्री का रणवीर सिंह कहा जाता है। नाम है नीलकमल (Neelkamal),

भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gaana) ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ (Pushpa ki Shrivali) के वीडियो को नीलकमल सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें वो एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और होली का रंग उड़ा रहे हैं। गाना भले ही भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri version) में रिलीज किया गया है मगर इसे साउथ फिल्म (South Films) की तर्ज पर ही फिल्माया गया है। जहां एक्ट्रेस का साउथ स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है वहीं, नीलकमल सिंह का देसी स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सृष्टी को रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Srivalli) का ‘श्रीवल्ली’ गाने का हुक स्टेप भी करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही होली का समा बांधने के लिए गाने के वीडियो में चारों तरफ गुलाल भी उड़ाया जा रहा है, जो कि कमाल का है। दोनों ही स्टार्स इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं। इनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं, जो लोगों का दिल ही जीत रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp