ananya-and-ishaan

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) एक-दूसरे के साथ होने के बारे में छुपी सादते रहे। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बार-बार यहीं कहा कि दोनों सिंगल हैं। लेकिन दोनों को साथ में कई पार्टियों और हॉलिडे डेस्टिनेशन पर एक साथ स्पॉट किया गया था। पर अब Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या और ईशान का ब्रेकउप हो गया है।

पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने 3 साल तक साथ रहने के बाद एक दूसरे को छोड़ दिया है। बता दें, फिल्म “खाली पीली” के सेट पर दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हुई और जहां से इनके एक नए सफर की शुरुआत हुई। हालांकि, 3 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने आखिरकार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

दोनों ने अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट पर खत्म किया है। और आने वाले दिनों में दोनों एक साथ काम भी करते दिखेंगे। कुछ सप्ताह पहले ही शाहिद कपूर के बर्थडे बैश में ईशान और अनन्या को एक साथ अच्छे रिश्ते में देखा गया था। लेकिन अब इन दोनों के अलग होने के फैसले से बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी ज्यादा सरप्राइज होगी।

Join Telegram

Whatsapp