भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अश्लीलता को लेकर विवाद में हैं। कुछ यूट्यूबर्स ने उन पर अश्लील गाना गाने का आरोप लगाया। जिसकी वजह से पिछले दिनों खेसारी और यूट्यूबर गौतम सिंह के बीच में विवाद देखने को मिला था। इन विवादों के बीच खेसारी लाल यादव के ही फैंस उनके नए गाने से नाराज हैं।
गाने के बोल है ‘मजा नईखे भतार में’ गाने का पोस्टर बीते दिन ही खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था, जहां उनके ही फैंस इस गाने के टाइटल को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार का विरोध कर रहे हैं।
इस गाने के पोस्टर पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हम आपके फैन हैं, पर ये टाइटल अश्लील है। टाइटल थोड़ा ढंग का रखिए।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने भी इस गाने के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए लिखा है, ‘आपका प्रशंसक हूं, लेकिन अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर हम अपने समाज की बहू-बेटियों को असहज महसूस करवा रहे हैं। आपसे आग्रह है मर्यादित और संयमित शब्दों का चयन करें।’ तो तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘तुम लगता है सुधरोगे नहीं।’
खेसारी का यह आज सुबह जेडीआर के यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है।