Urfi-Javed

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं कि वो सुर्ख़ियों में आ जाती हैं। उनके अतरंगी कपड़ों को लेकर भले ही उन्हें ट्रोल किया जाता हो, लेकिन उनकी इन्हीं तस्वीरों-वीडियोज पर लाइक्स और कमेंट्स भी बहुत अधिक आते हैं। अब फिर से एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं और साथ ही साथ कई कमेंट भी कर रहे हैं।

बिग बॉस OTT में महज कुछ ही दिनों तक रहीं उर्फी आज अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। Big Boss के बाद उन्होंने जो लाइमलाइट बटोरी है वह कम ही लोग कर पाते हैं। वह लगभग हर दिन अपने अजीबो-गरीब कपड़ों के साथ पपराजी को पोज देती नजर आती हैं या फिर वह अपने सोशल मीडिया से कोई ना कोई पोस्ट खुद ही कर देती हैं। जिसे कइयों के होश उड़ जाते हैं।

उर्फी जावेद की वायरल हो रहेराहे वीडियो में इस बार वह न्यूड कलर का वन शोल्डर बोल्ड आउटफिट पहनी दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है। उर्फी वॉक करते हुए कैमरे की ओर बढ़ती हैं और रुककर पोज देती हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया, ‘अ साइकोपैथ।‘

उर्फी की इस ड्रेस को देख कुछ यूजर्स तो कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने लिखा कि उर्फी का यह वीडियो देखकर तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने न्यूड पोज दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी पहन लेती है जिसे फैशन का नाम दे देती है।‘ एक और ने लिखा, ‘ओएमजी, पहली बार तो देखकर ऐसे लगा जैसे उसने कुछ पहन ही नहीं रखा है।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक दिन इनका सब गायब होगा।’

Join Telegram

Join Whatsapp