एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। जिसका ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर में लोगों को आलिया का दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगा। और जल्द ही यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले आलिया ‘गंगूबाई’ के लुक और स्टाइल में अपने फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। और इनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बीते दिनों आलिया का एक लुक फैंस को काफी पसंद आया था। और अब फिर से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खास और ताजी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह रेट्रो लुक को क्रिएट की हुई हैं। Off White रंग की साड़ी पहने और बालों में गुलाब लगाए आलिया बला की खूबसूरत दिख रही हैं।
आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आलिया के दीवाने बनते जा रहे हैं। लोगों को इनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। आलिया ने अपने रेट्रो लुक की रील को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, “आ रही है गंगू सिर्फ सिनेमा में – 25 फरवरी से।” एक्ट्रेस का लुक और स्टाइल देखकर फैंस खूब खुश हैं। फैंस ने कॉमेंट सेक्शन को प्यार और दिल के इमोजीस से भर दिया।