मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स को लेकर दुनियाभर के फैंस के बीच अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। अब मार्वल ने इंडियन फैंस को भी एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, मार्वल की नई सीरीज ‘मिस मार्वल’ (Ms. Marvel) में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) नज़र आने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स ने फरहान के किरदार को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
फरहान ने सोशल मीडिया पर डेडलाइन की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा, “आभारी हूं कि ईश्वर ने इन अवसरों का तोहफा बढ़ने, सीखने के लिए दिया और इस दौरान मुझे ये सब करते हुए बहुत मज़ा आया।” मिस मार्वल का प्रीमियर 8 जून को स्ट्रीमिंग सर्विस Disney+ Hotstar पर होगा, जहां यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगा।
‘मिस मार्वल’ मोस्ट अवेटेड मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसमें इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में दिखाया जाएगा, जो जर्सी सिटी में पली-बढ़ी एक मुस्लिम अमेरिकी किशोरी है। कमला एक सुपर हीरो मेगा-फैन है और इसे लेकर बड़ी कल्पानाएं करती है, खासकर जब कैप्टन मार्वल की बात आती है।