Home Bollywood ‘Bra’ वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी पर दर्ज हुई FIR

‘Bra’ वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी पर दर्ज हुई FIR

टीवी की दुनिया में प्रेरणा के नाम से जानी जाने वाली श्वेता तिवारी आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं। पिछले दिनों अपने द्वारा दिए गए एक बयान की वजह से श्वेता फिर से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक इवेंट के दौरान ‘ब्रा’ और ‘भगवान’ को लेकर एक कमेंट पास किया था। जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। और अब उन पर FIR दर्ज हो गया है।

श्वेता तिवारी के ‘Bra’ और ‘भगवन’ को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही विवाद बढ़ता जा रहा था। भोपाल में हुए एक इवेंट के लिए पहुंची थीं और इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया। जिसके बाद ट्विटर पर श्वेता तिवारी और उनकी आने वाली वेब सीरीज का बायकॉट ट्रेंड करने लगा। इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी थी।

बता दें कि श्वेता पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। अपनी नई वेब सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट में भोपाल पहुंची थी श्वेता। श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (A) के तहत FIR दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि भोपाल में हुए इवेंट में श्वेता स्टेज पर थीं और उन्होंने होस्ट की बात पर मज़ाक में हस्ते हुए कहा कि, ‘मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं।’ कई लोगों ने उनके इस कमेंट पर नाराजगी जताई और भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। इसके बाद ही श्वेता का ये वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, ‘मैंने श्वेता तिवारी का बयान सुना और देखा। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को इस मामले में जांच के निर्देश दिए और जल्द से जल्द मुझे जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा, उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा।’

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version