देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के पहले कंटेस्टेंट की घोषणा भी हो गयी है। सलमान खान (Salman Khan) ने घोषणा की कि ताजिकिस्तान के गायक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बिग बॉस 16 के पहले प्रतियोगी हैं। सलमान खान ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस इवेंट के दौरान बिग बॉस 16 के पहले प्रतियोगी की घोषणा की।
जैसे ही सलमान खान ने अब्दु रोज़िक को पेश किया, उन्होंने फिल्म ‘दबंग’ से पसंदीदा डायलॉग में से एक “स्वागत नहीं करोगे हमरा” बोलकर एंटर किया। अपने चेहरे पर एक व्यापक मुस्कान के साथ, अब्दु रोज़िक ने अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा, “मुझे बिग बॉस के घर में जाना पसंद है … एक्साइटेड, बहुत एक्साइटेड!” उन्होंने आगे कहा, “मैं आप सभी से प्यार करता हूँ, कृपया मेरा समर्थन करें क्योंकि मैं छोटा भाईजान हूँ, कृपया मुझे वोट दें! कृपया मेरे साथ मत लड़ें… मैं आप सभी से प्यार करता हूं।”
सलमान खान ने अब्दु के नाम का ऐलान करते हुए ये भी बताया कि सिंगर उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी दिखाई देंगे। बता दें की, अब्दु रोज़िक एक तजाकिस्तान के गायक और रैपर हैं। वह दुनिया के सबसे छोटे कद के गायक हैं, लिहाजा इनके नाम ये रिकॉर्ड भी दर्ज है। छोटे बच्चे की तरह दिखने वाले अब्दु की उम्र 18 साल है। उन्होंने अपने गाने ‘ओही दिल ज़ोर’ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इस गायक का एक YouTube चैनल भी है जिसे Avlod Media कहा जाता है और इसमें 580k से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।