बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के टीवी डेब्यू को लेकर कई सारी बातें मीडिया में चल रही थी। सभी मीडिया ख़बरों पर पूर्णविराम लगते हुए कलर्स TV चैनल ने यह जानकारी दे दी है कि क्या Kareena, TV डेब्यू कर रही हैं या नहीं। बता दें कि कलर्स टीवी चैनल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से एक विदे शेयर किया है जिसमें करीना दिख रही हैं। जिसमें वह कलर्स के अपकमिंग शो को नैरेट कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) टीवी सीरियल ‘स्पाई बहू’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। कलर्स टीवी एक दिलचस्प प्रेम कहानी लेकर आ रहा है जिसमें बॉलीवुड की Bebo यानी एक्टर्स करीना कपूर सूत्रधार यानी Narrator की भूमिका निभायेंगी। करीना से पहले रेखा (Rekha) ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नैरेटर की भूमिका निभा चुकी हैं।
करीना के इस डेब्यू सीरियल का नाम ‘स्पाई बहू’ (Spy Bahu) है। यह सीरियल एक दिलचस्प रोमांटिक कहानी पर आधारित है। ‘स्पाई बहू’ में सना सैयद और सेहबान आजीम की मुख्य भूमिका दिखाई गयी है। इस सीरियल की कहानी एक महिला जासूस और एक संदिग्ध आतंकवादी के चारों-तरफ घूमती है।