Bhojpuri पर्दे पर पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाने वाली फिल्म ‘विवाह’ का सिक्वल (Sequel) ‘विवाह 2’ का First Look अब सामने आ गया है। फिल्म का ये 1st Look, Social Media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, इसी को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म का सिक्वल सोचा है। इसी कड़ी में फिल्म सिक्वल फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है।
https://www.instagram.com/p/CU43004lw26/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म के कास्ट की बात करें तो आपको बता दें कि फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu)मुख्य रोल में नज़र आयेंगे। और उनके साथ अपोजिट बिग बॉस ओटीटी (BigBoss OTT) से आई सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह (Akashra Singh) और सहर अफ्सा (Sahar Afsha) नज़र आने वाली हैं। फिल्म को और तड़का लगाने एक्सप्रेशन क्वीन (Expression Queen) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी नज़र आयेंगी। आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे, फिल्म में केवल एक स्पेशल गाने में नज़र आयेंगी।
अभय सिन्हा प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेमेंट कृत ‘विवाह 2’ के निर्माता मशहूर वितरक निशांत उज्जवल (Nishant Ujjwal) और निर्देशक प्रेमांशु सिंह (Premanshu Singh) हैं। निशांत उज्जवल ने बताया कि यह फिल्म बेहद पारिवारिक फिल्म है। वे जल्द ही इसका ट्रेलर भी जारी करेंगे। इसके साथ ही साथ ही फिल्म के रिलीज़ डेट की भी घोषणा करेंगे।