GoodBye

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नेशनल क्रश रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘GoodBye’ का 1st लुक जारी कर दिया गया है। अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना का यह बॉलीवुड डेब्यु फिल्म है। जिसका फर्स्ट लुक 3 सितंबर को सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया है।

फिल्म के पोस्टर की बात करें तो ‘गुडबाय’ फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ, रश्मिका मंदाना के पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ की यह फिल्म 7 अक्टूबर को दर्शकों के बीच रिलीज़ होगी।

फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘परिवार का साथ सबसे खास होता है जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास।’ जिसके बाद इस कैप्शन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पारिवारिक फिल्म होगी। ‘बागबान’, ‘बाबुल’ जैसी बेहतरीन पारिवारिक फिल्में दे चुके अमिताभ बच्चन एक बार फिर से उसी प्रकार की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं।

आपको यह भी बता दे किस फिल्म में अमिताभ और रश्मिका के साथ साथ कई और किरदार नजर आने वाले हैं। जिसमें नीना गुप्ता (Neena Gupta) की भी मुख्य भूमिका नजर आने वाली है। और खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए नीना पहली बार अमिताभ बच्चन के अपोजिट कास्ट की गई है।

पिछले साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) में अपना जबरदस्त प्रदर्शन देने वाली रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली है। बता दें कि इस बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के अलावा भी रश्मिका के पास बॉलीवुड की कई फिल्में कतार में लगी हुई है। जिसमें से एक है ‘Animal’, जिसमें वे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp