South Indian Film Industry से लेकर Bollywood में सबकी पसंद बनने वाली Rashmika Mandanna का Social Media पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोगों के बीच Rashmika की फैन फोल्लोविंग काफी जबरदस्त है। फैंस की इसी लोकप्रियता ने Rashmika को अब फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ऊँचा स्थान दिया है। Rashmika, इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गयी हैं।
Forbes ने Instagram पर South India के 30 सबसे Influential Instagram Celebrities की सूची तैयार की है। इस सूची को Celebrities के instagram Profile पर औसत Likes, Comments, Engagement Rate, औसत वीडियो व्यूज़ और Followers की संख्या जैसे फैक्टर्स को देखते हुए तैयार किया गया है। ‘Qoruz Score’ में इन मानदंडों के आधार पर हर एक सेलेब्रिटी को 10 में से इंस्टाग्राम को देखते हुए अंक दिये गए हैं।
‘Qoruz Score’ में Rashmika को 10 में से 9.88 अंक मिले हैं। वहीं ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म फेम एक्टर Vijay Deverakonda को 10 में से 9.67 अंक मिले हैं जिसके बाद वो इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। KGF फेम एक्टर Yash का 9.54 अंक मिला है, जबकि साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu को 9.49 अंक मिले हैं। वहीं पांचवे स्थान पर Allu Arjun हैं जिनको 9.46 अंक प्राप्त हैं।
Forbes ने इस सूची को Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada फिल्म के सेलेब्रिटीज़ को मिलाकर तैयार की है। इसमें 30 सितम्बर तक की सोशल मीडिया पोस्ट को ही शामिल किया गया है।