Arun-Lal-Bulbul-Shah-Wedding

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अरुण लाल एक बार फिर से शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। 66 की उम्र में शादी के बंधन में बंधना सुनकर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन पूर्व क्रिकेक्टेर अरुण लाल ने ये सच कर दिखाया है। अरुण लाल 2 मई 2022 को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल के शादी की ख़बरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई लाल की शादी के निमंत्रण की तस्वीरों से पता चला है कि दोनों की शादी अगले महीने 2 मई को कलकत्ता के पीयरलेस इन (Peerless Inn) में होगी।

बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए अरुण लाल को उनकी पत्नी ने भी अनुमति दे दी है। अरुण लाल अपनी करीबी दोस्त बुलबुल साहा (Bulbul Shah) के साथ शादी करने वाले हैं। 66 साल के बंगाल के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं उनके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली बुलबुल 38 साल की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जोड़े ने लगभग एक महीने पहले सगाई की थी।

अरुण फ़िलहाल बंगाल रणजी क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच हैं। लाल की पहली शादी रीना से हुई थी, लेकिन वे आपसी सहमति से अलग हो गए। इसके बाद, वह अब बुलबुल के साथ शादी करने जा रहे हैं, एक शिक्षक के रूप में लंबे समय से काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने पिछले महीने सगाई की थी और अब इसे पब्लिक करने का फैसला किया।

बता दें, लाल ने 1982 और 1989 के बीच 16 टेस्ट मैचों और 13 एकदिवसीय मैचों में भारतीय राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

Join Telegram

Join Whatsapp