बिहार के देशी हीरो कहे जाने वाले गौरव गिरि (Gaurav Giri) का कल जन्मदिन था। इस शुभ अवसर पर उनकी एक नई वेब सीरीज “गैंगस्टर बबुआ” (Gangster Babua) का मुहूर्त सम्पूर्ण हुआ। इस सीरीज की शूटिंग 20 मार्च से बिहार के कई जिलों में शुरू होगी। इस सीरीज का निर्माण “निरी9” (niri9) OTT चैनल के बैनर तले किया जा रहा है।
इस सीरीज की प्रोड्यूसर “जंमोनी देवी खुंद” है। वहीं इस सीरीज के निर्देशक “बालाजी विश्वनाथ” है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खूबसूरत बात ये है की इसमें मुख्य कलाकार लगभग 40 है और यह 40 कलाकार बिहार के हर जिले के रहने वाले हैं। इसके जरिये बिहार के हर जिले के बच्चों को एक नया पलटफॉर्म मिल रहा है। इसके अलावा मुख्य कलाकार के तौर पर गौरव गिरि के साथ देबस्मिता बनर्जी, रितिका सोनी, कीर्ति, दीपक गोस्वामी, परफेक्ट, अनुज, नीरज, अभिषेक, दिवाकर, मलिक मुस्तफा रवि कौशल, आदि हैं।
इस सीरीज की कहानी एक गैंगस्टर लड़के के ऊपर आधरित है, लेकिन गौरव गिरी और उनकी टीम का कहना है कि यह सीरीज एकदम दूसरे सीरीजों से अगल है, क्योंकि इस सीरीज की कहानी जरूर एक गैंगस्टर लड़के के ऊपर आधरित है मगर वो लड़का गैंगस्टर कैसे बनता है और उस सीरीज में क्या- क्या करता है। इन सब बातों को बहुत ध्यान से रखा गया है। उनका कहना है की इस सीरीज को हर वर्ग के दर्शक देख सकते है, इसमें कोई भी अभद्र भाषा शैली का प्रयोग नहीं किया गया है।