Alia Bhatt की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर का इंतज़ार लोगों को कई दिनों से था। लोगों के इंतज़ार को खतम करते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आलिया भट्ट के फैंस की लिस्ट बढ़ने वाली है। क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर में आलिया की एक्टिंग काफी जबरदस्त दिख रही है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आलिया का वो फिल्म याद आता है जिसमें उन्होंने एक ‘बिहारी लड़की’ के किरदार को निभाया था। जो उनके जीवन से कही से भी तालुख नहीं रखता था। और उस फिल्म का नाम था ‘उड़ता पंजाब।’
‘उड़ता पंजाब’ में आलिया की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। और इस फिल्म के लिए उन्हें कई सारे अवार्ड्स भी दिए गए हैं। और अब फिर से आलिया अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों का खूब प्यार पाने वाली हैं। बता दें कि फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi’ में आलिया भट्टकी मुख्य भूमिका दिखाई गयी है। फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट दोगुनी तीनगुनी हो गयी है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने मुंबई के डॉन रहे ‘करीम लाला’ का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये फिल्म हिट होने वाली है। ट्रेलर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का पहले से पूरी तरह अलग धांसू और दबंग अंदाज। ‘गंगुबाई’ के रूप में आलिया अपने व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। आलिया के लुक से लेकर, डायलॉग तक गंगुबाई का ट्रेलर आलिया के फैंस के लिए एक सौगात ही है।
संजय लीला भंसाली मास्टरपीस क्रिएट करने के लिए ही जाने जाते हैं और आलिया की इस फिल्म में आलिया के लुक, सेट, डायलॉग से लेकर स्टाइलिंग तक हर डिटेलिंग का ध्यान रखा गया है। आलिया के लुक को, साथ ही दमदार डायलॉग आपको गंगुबाई की व्यक्तिव में खोने पर मजबूर कर देगा। गंगुबाई की वैश्यावृति से लेकर राजनीति में उतरने तक की झलक इस ट्रेलर में अच्छी तरह से दिखाई गयी है। ट्रेलर में अजय देवगन की एंट्री भी काफी स्ट्रॉन्ग है। उनका एक्शन पैक्ड प्रेजेंस ट्रेलर में चार चांद लगा देता है। बता दें कि ये फिल्म 25 फरवरी को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है।