प्यार शायद ही कभी आसान होता है। प्यार शायद ही कभी सरल होता है। और कभी-कभी, प्यार सिर्फ दिलों के मिलन के बारे में नहीं है, बल्कि दिलों के टूटने के बारे में भी है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) का टाइटल ट्रैक आउट हो चूका है। ये गाना एकतरफा प्यार और अधूरे सपने को दिखाता है, जब आप अपने साथी के आसपास होते हैं, और जब आप नहीं होते हैं।
इस गाने में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) है। यह गाना दिखाता है कि रिश्तों में विश्वास टूटने के बाद कैसे वे सभी अपनी खराब भावनाओं से निपटने के दौरान टूटे हुए दिलों की देखभाल कर रहे हैं। इस गाने में एक गहरा और सुखदायक एहसास है, जो फिल्म के शांत मूड में खूबसूरती से फिट बैठता है।
इस गाने का म्यूजिक तो इमोशनल करने वाला है ही साथ ही साथ इस गाने का प्रजेंटेशन भी डार्क रखा गया है। ये गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे लोथिका (Lothika) ने आवाज दी है। इसका म्यूजिक OAFF और सवेरा (Savera) ने दिया है। ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी।