हो जाइये तैयार रोलर कोस्टर राइड के लिए क्योंकि बॉलिवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) और रितेश देखमुख (Ritesh Deshmukh) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए आ रहे हैं। कल उनके शादी के 10 साल पूरे हो गए हैं। अपने इस खास पारी के खास मौके पर उन्होंने अपने नए फिल्म मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) का ऐलान किया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो गया है जिसमें कहानी का कॉनसेप्ट काफी यूनिक नजर आ रहा है।
आप देख सकते हैं की जेनेलिया और रितेश दोनों इस पोस्टर में अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है “भरपूर दिल कॉमेडी पेट से”… इस लाइन से साफ़ जाहिर हो रहा है कि ये अपकमिंग फिल्म कॉमेडी जॉनर की होगी। शाद अली (Shaad Ali) द्वारा डायरेक्ट और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) द्वारा प्रड्यूस किये जा रहे इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी सोच बच्चे के मामले में एक-दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। लेकिन बाद में काफी नोंक-झोंक के बाद कुछ और ही परिणाम देखने को मिलता है।
अपनी दसवीं सालगिरह मनाते हुए दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक-दूसरे को बहुत ही प्यारे अंदाज में बधाई दी थी। इसी बीच टी-सीरिज (T-Series) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रितेश और जिनिलिया को टैग करके उनको सालगिरह की बधाई दी और कहा, ‘हमनो सुना है कुछ गुड न्यूज है?’ इस पर ऐक्ट्रेस ने रिप्लाई किया, ‘मिस्टर से पूछती हूं, अभी बता दें?’ तभी रितेश देशमुख ने भी जवाब दे दिया और कहा, ‘अरे मेरे बच्चों की मम्मी रुक जा, कल बता देते हैं।’
बता दें की इस फिल्म के साथ जेनेलिया डिसूजा अपने पति रितेश देशमुख के साथ कई सालों के बाद कमबैक कर रही हैं। दोनों की आखिरी फिल्म 2012 में ‘तेरे नाल लव हो गया’ आई थी। साल 2003 में दोनों ने फिल्म “तुझे मेरी कसम” में एक साथ काम किया था। तब से दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है। उनका तालमेल और मजाकिया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद है। उन्होंने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी। इसी के बाद दोनों ने महाराष्ट्रियन और क्रिश्चियन रिचुअल्स के साथ साल 2012 में शादी कर ली।