The-Eastern-Zonal-Cultural-Centre

कला संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से गठित पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (East Zone Cultural Center), पूर्वी भारत के 9 राज्यों के फिल्मकारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। पूर्वी भारत के राज्यों में बिहार, असम, झारखंड, मणिपुर, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत यह सांस्कृतिक केंद्र पहली बार नेशनल कल्चरल डाक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है।

बता दें कि कोलकाता के साल्ट लेक (Kolkata Salt Lake) स्थित एकतान कल्चरल कॉम्प्लेक्स में 4 से 20 मार्च तक 20 दिनों का उत्सव आयोजित होगा। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता की निदेशक गौरी बसु (Gauri Basu) ने बताया कि इस राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का मकसद भारत की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस नेशनल कल्चरल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म फेस्टिवल में कोई भी वृत्तचित्र निर्माता (Documentary Maker) अपनी फिल्म को चयन के लिए भेज सकते हैं।

Official Notification

EZCC द्वारा गठित दो ज्यूरी स्क्रीनिंग के बाद ही फिल्मों का चयन होगा। अब आपको बता दें कि, आप इस फेस्टिवल में अपनी डॉक्यूमेंट्री कैसे भेज सकते हैं। फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को EZCC के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। साथ ही फिल्म को पेन ड्राइव में भी भेजना होगा। इसके साथ फिल्म का सारांश, तस्वीरें, अभिनेता, निर्देशक, लेखक समेत अन्य विवरण भी देने होंगे। इस राष्ट्रीय समारोह में अपनी फिल्मों को शामिल कराने के लिए आपको 22 फरवरी तक सांस्कृतिक वृत्त चित्र फिल्म महोत्सव में वरिष्ठ कलाकारों या लुप्तप्राय कला अथवा कलात्मक कलाओं या डाक्यूमेंटेशन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म भी भेजी जा सकते हैं।

फिर फेस्टिवल के दौरान प्रतियोगी खंड में चयनित फिल्में दिखलाई जायेंगी। प्रदर्शनी खंड भी होगा, उद्घाटन और समापन के लिए अलग से फिल्में चयनित की जाएंगी। बकौल निदेशक सांस्कृतिक वृत्त चित्र फिल्म महोत्सव को लेकर कोई भी जानकारी फिल्म निर्माता सीधे EZCC से फोन द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp