Good-Luck-Jerry

बॉलीवुड (Bollywood) में स्टार किड्स (Star Kids) अक्सर हाई क्लास लोगों का किरदार निभाते दिखते हैं। लेकिन अब बॉलीवुड की मानसिकता बदल रही है। जिस बिहार को बॉलीवुड में पिछड़ा दिखाया जाता है। आज उसी बिहार की लड़कियों का किरदार बॉलीवुड के स्टार किड्स निभाते दिख रहे हैं। ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ‘अतरंगीर रे’ फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बाद अब श्रीदेवी (Shree Devi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक बिहारी लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं।

जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में एक मिडिल क्लास बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘Good Luck Jerry’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज किया गया है। जिसमें जाह्नवी कपूर को बिहार की एक महिला के रूप में दिखाया गया है। जो अपनी मां के इलाज के लिए नौकरी खोजने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्म में जाह्नवी की माँ को फेफड़ों के कैंसर का पता चला है। जिसके बाद वह पंजाब में नौकरी की तलाश करती हैं।

ब्लैक कॉमेडी वाले इस फिल्म में Janhavi Kapoor के अलावे दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) और सुशांत सिंह (Sushant Singh) के किरदार का भी अहम भूमिका है। बता दें कि ‘गुड लक जेरी’ साल 2018 की तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की रीमेक है, जिसमें साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने मुख्य भूमिका निभाया था।

फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम जयप्रीत है। जो ‘जेरी’ सेठी के नाम से जनि जाती हैं। ट्रेलर को जाह्नवी ने अपने इंस्टा से भी शेयर किया है। जिसपे उन्होंने इसी फिल्म का अपना एक डायलॉग लिखा है, “आखिरकार! मिलिए जेरी से, और याद रखिए- हम जितने दिखते हैं, उतने हैं नहीं।”

सिद्धार्थ सेन (Siddharth Sen) द्वारा निर्देशित, ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को डिज़नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म सुभास्करन अल्लिराजा (Subaskaran Allirajah), आनंद एल राय (Aanand L Rai) और महावीर जैन (Mahaveer Jain) द्वारा निर्मित है, और इसमें साहिल मेहता (Sahil Mehta) और सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) भी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp