Guru Randahawa
Guru Randahawa

देश में कोरोना के कारण काफ़ी दिनों तक लोग अपने-अपने घरों में थे. इस कोरोना के कारण कितने लोगो की शादियाँ भी रुक गयी थी. अगर इस बीच कुछ शादियाँ हो रही थी तो डिजिटल हो रही थी. आपको बता दें इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई लोग शादी कर रहे हैं. वहीं कई नए जोड़े भी बन रहे हैं. ऐसे में अब एक और खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने चोरी छिपे कुछ ऐसा किया है, जिसकी खबर हर ओर फैल रही है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने चोरी छिपे सगाई कर ली है. 

ख़बरों के अनुसार गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. बता दें इस पोस्ट में नजर आ रही तस्वीर में गुरु रंधावा एक लड़की का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. गुरु रंधावा का चेहरा तो साफ नजर आ रहा है मगर मिस्ट्री गर्ल का चेहरा बाल से छिपा हुआ है. इस पोस्ट को देखकर लोग गुरु रंधावा की सगाई होने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘नया साल, नई शुरुआत.’ इस फोटो में वे काफी खुश और खिलखिला के हंसते हुए नजर आ रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये लड़की कौन है. कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि शायद ये गुरु के किसी नए गाने के शूट के दौरान की फोटो है. 

इस फोटो में गुरु पूरे पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक पठानी कुर्ता पहना है. वहीं उनके साथ नजर आ रहीं मिस्ट्री गर्ल ने लाइट ऑरेंज इंडियन ड्रेस पहनी हैं. हालांकि अब ये तो गुरुर रंधावा (Guru Randhawa) ही बताएंगे कि क्या सच में उनकी सगाई हुई है या वो अपने किसी नए गाने के शूट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. फिलहाल उनके फैन्स कयास लगाने में जुटे हैं. वैसे आपको बता दें गुरु रंधावा लड़कियों के बीच काफ़ी फेमस हैं.