Hansal-Mehta-and-Safeena-Husain-Wedding

फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपनी लंबे समय की साथी सफीना हुसैन (Safeena Husain) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बुधवार, 25 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस शादी समारोह की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं। इस शादी को ‘Impromptu and Unplanned’ बताते हुए, हंसल मेहता और उनकी पत्नी सफीना को शादी के दस्तावेजों पर साइन करते देखा जा सकता है।

मालूम हो कि हंसल मेहता एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं जबकि सफीना एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक NGO की संस्थापक भी हैं। अपने प्रशंसकों के लिए इन तस्वीरों को साझा करते हुए हंसल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बेटों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया। जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था। हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं। आखिरकार प्यार बाकी सब चीजों पर हावी हो जाता है।’

इस खुशखबरी के सोशल मीडिया पर साझा होते ही उनके दोस्त और प्रशंसक ने इस नवविवाहित युगल को बधाई देनी शुरू कर दी। हंसल मेहता के साथ काम कर चुके राजकुमार राव ने लिखा, “बधाई हो मेरी फेवरेट जोड़ी। आप लोग एक-दूसरे को पूरा करते हैं। मैं आप दोनों से प्यार करता हूं। ❤️❤️” वहीं अनुभव सिन्हा ने लिखा, “जे बात!!!” इसी कर्म में बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स जैसे – हुमा कुरैशी, अभिषेक बनर्जी, विशाल भारद्वाज, करिश्मा तन्ना जैसे लोगों ने भी इस जोड़ी को बधाई दिया।

अब अगर हंसल मेहता के काम की बात करें तो, हंसल मेहता वर्तमान में ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ पर काम कर रहे हैं। उनके पास कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ भी है।

Join Telegram

Join Whatsapp