सालों पहले एक बाल कलाकार के तौर पर टीवी सीरियल और फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बचपन में अपने भोलेपन से सबका दिल जितने वाली हंसिका बड़े होने पर सबक के दिल पर राज करने लगी। इंडस्ट्री में करीब एक दशक से काम कर रहीं खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक हंसिका मोटवानी इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। और इस शादी के लिए खास वेन्यू भी बुक होने की बात सामने आ रही है। जो फिल्म इंडस्ट्री की अगली ग्रैंड वेडिंग हो सकती है। मालूम हो कि इन दिनों फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद सेलेब्स के घर शहनाई बज रही है। बीते दिनों जहां अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) शादी के बंधन में बंध गए वहीं, अब हंसिका की शादी की खबरें जोरो पर है।
मीडिया इंडस्ट्री में चल रही खबरों के मुताबिक, हंसिका राजस्थान में स्थित 450 साल पुराने मशहूर फोर्ट एंड पैलेस (Fort and Palace) में शादी कर सकती हैं। जिसकी तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं। शादी के लिए इस फोर्ट को बुक भी कर लिया गया है। बता दें इस बारे में फिलहाल हंसिका की ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
ऐसी चर्चाएं हैं कि हंसिका की ये वेडिंग काफी रॉयल होने वाली है। राजस्थान के जयपुर में स्थित इस पैलेस का नाम मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस (Mundota Fort and Palace) है। ये जयपुर के लग्जरी वेन्यू में से एक है। इधर, हंसिका की शादी की खबर से उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं। हर कोई उनकी वेडिंग डेट और दूल्हे के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।
चर्चाएं हैं कि दिसंबर महीने में हंसिका शादी कर सकती हैं। लेकिन उनकी वेडिंग डेट का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलाव उनके दूल्हे को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ रिपोट्र्स में कहा जा रहा है हंसिका का दूल्हा किसी पॉलिटिशियन का बेटा है और बिजनेसमैन है।
वहीं अगर उनकी अगली फिल्म की बात करें तो साउथ में कई हिट फिल्में दे चुकीं हंसिका की अगली फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है। वह तमिल फिल्म ‘राउडी बेबी’ में अहम भूमिका निभाने वाली हैं।