honsla-rakh-saroor

सिद्धार्त शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से हदास हुई उनकी बेस्ट फ्रेंड शहनाज़ गिल (Shehnaaz Kaur Gill) अब धीरे धीरे अपने जीवन को पटरी पर ला रही हैं। Sidharth के मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। Sidharth के फ्यूनरल के वक़्त सोशल मीडिया पर सेहनाज़ की वीडियो काफी वायरल हुई थी। जिसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता था कि सिद्धार्थ कि मौत ने उनपर कितना बड़ा पहाड़ तोड़ दिया है।

खुद को पंजाब की शेरनी कहने वाली Shehnaaz ने खुद को संभाला और अपने करियर पर फिर से फोकस हो गयी हैं। पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर Shehnaaz Gill इन दिनों अपनी नयी फिल्म को लेकर चर्चाओं में आ रही हैं। Shehnaaz को लोग पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम से भी जानते हैं। और इसी Punjab की Sherni का एक वीडियो थोड़े दिनों पहले वायरल हुआ था जिसमें शहनाज गिल को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ नज़र आ रही थी। क्यूंकि इन दोनो का फिल्म ‘हौसला रख'(Honsla Rakh) आने है।

इस फिल्म Diljit Dosanjh के साथ Shehnaaz Gill नजर आयेंगी। फिल्म का ट्रेलर काफी दिनों पहले ही रैली किया जा चूका है। और अब इस फिल्म का एक गाना रिलीज़ हुआ हैं “Saroor”। फिल्म का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के रिलीज़ होने के कुछ हीं घंटों में इस गाने को लाखो लोगों ने पसंद किया है। इसी के साथ ट्विटर पर ये टॉप ट्रेडिंग की लिस्ट में अपनी जगह बना चूका है। आपको बता दें कि यह फिल्म शुक्रवार,15 ऑक्टूबर 2021 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जायेगा।