hum-do-humare-do

सरकार योजना चलाती है ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Humare Do) यानी परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे रहे। ऊपर से आज के समय लड़कियां छोटा परिवार चाहती हैं। शादी होते ही लड़का लड़की अपने जॉब (Job) पर जाने लगते हैं वे परिवार के साथ रहना कम पसंद करते हैं। क्यूंकि वो अपने हिसाब से रहना चाहते हैं। और जब किसी लड़के के परिवार के नाम पर वो खुद हो तो लड़की के लिए और भी बढियां, ना सास-ससुर का चिकचिक ना ही सुबह उठने का टेंसन।

लेकिन तब क्या होगा जब लड़का अकेला हो और जिससे वो प्यार करे उसे परिवार के नाम पर सास ससुर और डॉगी (Doggie) चाहिए हो यानी एक स्वीट सी फैमिली। ऐसी ही अजब शादी की गजब कहानी ‘Hum Do Humare Do’ लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर Abhishek Jain. फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कृति सनेन (Kriti Sanon) हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।

फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के अलावे फिल्म में तड़का लगाने के लिए Paresh Rawal, Ratna Pathak Shah, Aparshakti Khurana, Manu Rishi Chadha, Prachee Shah Paandya और Mazel Vyas हैं। लम्बी तपस्या के बाद Abhishek Jain की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बांध कर रखता है। ‘Hum Do Humare Do’ 29 ऑक्टूबर को Disney + Hotstar पर रिलीज़ की जाएगी।