हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर अटैक पार्ट 1 (Attack Part 1) फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसने फैंस को फिल्म को लेकर काफी उत्साहित कर दिया है। जैसा कि फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना रिलीज करके दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म का पहला गाना “एक तू है” (Ik Tu Hai) रिलीज़ हो गया है।
इस गाने में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जॉन ने इस गाने के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्यार और जंग में साथ रहने का अटूट वादा। “एक तू है” गाना आउट हो गया है। कुमार (Kumaar) द्वारा लिखे गए इस गाने को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और शाश्वत सचदेव (Shashwat Sachdev) ने अपनी आवाज़ दी है।
बता दें की इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और प्रकाश राज (Prakash Raj) भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अटैक फिल्म एक्शन और साइंस फिक्शन का मेल है। यह फिल्म लक्ष्य राज आनंद (Lakshya Raj Anand) द्वारा निर्देशित और धीरज वधावन (Dheeraj Wadhawan) और अजय कपूर (Ajay Kapoor) द्वारा निर्मित है।