देश के साथ विदेशों से भी प्यार पाने वाली हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी इन दिनों अपनी देसी अवतार का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी तालाब के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। वहीं वे भैंसो को अपने पास बुलाती हैं, लेकिन उनमें से एक भी भैंस सपना के पास नहीं जाती। फिर सपना उन भैंसो से कहती हैं ‘अरे मैं भी तेरी कुछ लगती हूं की नहीं’
सपना के बुलाने के बाद उनके पति वीर भैंसो को बुलाते हैं जिसके बाद भैंसे भी दौड़ी-दौड़ी उनके पास चली जाती हैं। हैरानी वाली बात ये है कि जहां सपना की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस उनका इंतजार करते हैं। वहीं सपना उन भैंसो से मिलने के लिए उनका इंतजार कर रही हैं।