shilpa-shetty

रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) में जादूगर ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को 1 इंच का बना दिया है। शो से सामने आया यह वीडियो देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है। शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, मनोज मुंतशिर और रैपर बादशाह बतौर जज नजर आते हैं। हाल ही में मैजिशियन बीएस रेड्डी ने इंडियाज गॉट टैलेंट में ऐसे-ऐसे करतब दिखाए हैं कि उनका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में कंटेस्टेंट के रूप में एक मैजिशियन आए। उन्होंने सबसे पहले ऐसा जादू दिखाया जिसमें उन्होंने एक लड़की का सिर उसकी बॉडी से अलग कर दिया। दूसरी ट्रिक में उन्होंने एक लड़की को दो हिस्सों में काट दिया। वहीं तीसरी ट्रिक में उन्होंने शो की जज शिल्पा शेट्टी पर जादू दिखाया। उन्होंने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा को 1 इंच का कर दिया। यह देख सभी दंग रह गए।

उन्होंने शिल्पा को बुलाया और उन्हें एक लंबे बॉक्स में खड़ा कर दिया। उस बॉक्स पर स्केल भी बने हुए थे, जिससे शिल्पा के हाइट का पता चल रहा था। रेड्डी ने सबके सामने फिर शिल्पा की लंबाई को घटा दिया और आखिर में शिल्पा की लंबाई उन्होंने 4 फिट से ज्यादा छोटा कर दिया। यूट्यूब पर इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं और कमेंट कर बता रहे हैं कि ऐसा मैजिक उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। इस स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद भी बतौर मेहमान पहुंचे हुए थे और उनका रिएक्शन भी देखने लायक है।

Join Telegram

Join Whatsapp