एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म RRR 7 जवनरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दिनों राजामौली फिल्म की स्टार कास्ट के साथ आरआरआर को प्रमोट करने में जुटे हैं। इसी क्रम में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर (Jr NTR) और राजामौली द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) में नजर आएंगे। यह एपिसोड नये साल के वीकेंड पर प्रसारित किया जाएगा। शो में कपिल शर्मा ने कलाकारों से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गये। सोनी टीवी ने एपिसोड के वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किये हैं।
ऐसे ही एक प्रोमो वीडियो में कपिल एनटीआर जूनियर से पूछते हैं कि एयरपोर्ट पर एनटीआर बोलकर ही काम चल जाता है या आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी दिखानी पड़ती है। फिर राम चरन से कपिल पूछते हैं कि उनकी हवाई जहाज की कंपनी है, हॉस्पिटल्स हैं, फिर काम करने की क्या जरूरत है? इस पर राम चरन उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हैं कि अगर फिल्मों में काम नहीं करते तो उनके शो में आने का मौका कैसे मिलता?
वीडियो में कपिल कहते हैं, “राम चरण के पिता जी चिरंजीवी सर, अल्लू अर्जुन जी सुपरस्टार, कभी कोई फैन आता है तो सर आप कंफ्यूज नहीं होते कि किसका है?” इस पर राम चरण कहते हैं, “बिलकुल होते हैं सर, फैन की वजह से नहीं, जब कोई डायरेक्टर आता है।” इस पर कपिल कहते हैं, “किसको साइन करना है?” इस बात पर राम चरण हां कहकर हंस पड़ते हैं।
रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट के रिलेशनशिप पर टांग खिंचाई करते हुए कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘आरआरआर करने से पहले आपने फिल्म की कहानी सुनी थी कि खाली आर सुनकर ही हां कर दिया था।’ ये सुनकर आलिया भट्ट हंसने लगती हैं और कुछ नहीं बोलती हैं। इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding) की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। इसे लेकर कपिल के साथ कृष्णा भी आलिया की खिचाईं करते नजर आएं।