पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले बेहद रोमांचक अंदाज में आयोजित किया गया। इस सीजन में 7 कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला था। दिव्यांश-मनुराज (Divyansh-Manuraj) को इंडियाज गॉट टैलेंट के इस सीजन का विनर घोषित किया गया। जयपुर के बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया (Divyansh Kacholia) और राजस्थान के बांसुरीवादक मनुराज सिंह राजपूत (Manuraj Singh Rajput) ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।
आकांक्षी गायिका इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma), जिन्हें छोटी लता के नाम से जाना जाता है, को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया और दिल्ली के बम फायर क्रू (Bomb Fire Crew) को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। प्रत्येक उपविजेता को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। इस सीजन के टॉप 7 फाइनलिस्ट ऋषभ चतुर्वेदी, बम फायर क्रू, डिमोलिशन क्रू, वॉरियर स्क्वॉड और बीएस रेड्डी के साथ इशिता विश्वकर्मा और दिव्यांश और मनुराज थे।
दिव्यांश और मनुराज ने ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान भारतीय शास्त्रीय और बीटबॉक्सिंग के अपने जादुई प्रदर्शन से दर्शकों और जजों को हैरान करने का काम किया। दिलचस्प बात यह है कि दिव्यांश और मनुराज दोनों अलग-अलग पार्टनर के साथ ऑडिशन के लिए आए थे, लेकिन अंत में उनकी जोड़ी बन गई। शो में उनकी अद्भुत जुगलबंदी ने दर्शकों को पूरे सीजन में मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर दिव्यांश और मनुराज के प्रदर्शन ने उन्हें जजों और सेलिब्रिटी मेहमानों से अधिकतम ‘गोल्डन बजर’ भी दिलाया।