Home Entertainment प्रीति जिंटा का नाम लेते ही सुरेश रैना पर भड़क गये इरफान...

प्रीति जिंटा का नाम लेते ही सुरेश रैना पर भड़क गये इरफान पठान, कारण मजेदार

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में चौकों-छक्कों की बरसात हो रही है। गेंदबाजों की कलाबाजी भी भरपुर नजर आ रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री बॉक्स में अपनी तरफ से मैच का विश्लेषण मजेदार अंदाज में कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना भी आईपीएल मैचों के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं।

1 अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ भी कहा जाता है। इस दिन इरफान पठान और सुरेश रैना अलग कारणों से सुर्खियों में आ गए। इरफान ने इस मौके का फायदा उठाया और रैना के साथ मजाक किया। दरअसल दोनों खिलाड़ी आपस में कोलकाता और पंजाब की टीमों के बारे में बातचीत कर रहे थे। इरफान पठान की बात पूरी होने के बाद सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा को लेकर एक कमेंट किया। इरफान इस मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी बता रहे थे।

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के इस कमेंट के बाद सुरेश रैना ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हां आप उस टीम के लिए खेले भी हुए हैं, और प्रीति जिंटा उस टीम की मालकिन भी हैं।’ रैना के इस कमेंट के बाद इरफान पठान ने भी उन्हें अप्रैल फूल बनाने के बारे सोचते हुए नाराजगी जाहिर की। और वह सेट से दूर बैठ गए। जिसके बाद सुरेश रैना उनके पास उन्हें मनाने के लिए जाते हैं। तभी इरफान हंसते हुए सेट पर वापस आते हैं और अप्रैल फूल का जिक्र करते हैं। इस मौके में कुछ वक्त तक एंकर के साथ-साथ सुरेश रैना भी काफी हैरान थे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। इस पर रैना और इरफान दोनों की प्रतिक्रियाएं आईं। रैना ने लिखा, ‘मजाक या झूठ बोलकर अप्रैल फूल कहने से अच्छा है कि एक पेड़ लगाओ और कहो अप्रैल कूल। इरफान भाई, आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’ उसी पर इरफान ने रिप्लाई में एक इमोजी पोस्ट किया।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version