akshay-and-kapil

अक्षय कुमार लगभग अपनी हर फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में जरूर आते हैं। इसपर कपिल अलग से जोक भी बनाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कपिल और अक्षय कुमार के बीच खटास की खबरें आ रही थी। और और कहा गया कि ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए अक्षय, कपिल के शो में नहीं जाएंगे। अक्षय की नाराजगी की वजह बताई गई कि कपिल शर्मा ने शो में पीएम नरेंद्र मोदी के उस इंटरव्यू का जिक्र किया जिसे अक्षय ने किया था।

अब इस पर कपिल ने ट्वीट कर सफाई दी है। कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्यारे दोस्तों, अक्षय पाजी और मेरे बारे में मीडिया में आ रही खबरों को मैंने पढ़ा। मैंने अभी पाजी से बात की और इस पूरे मामले को सुलझा लिया। यह बस एक गलतफहमी थी। सब ठीक है और जल्द ही हम मिलेंगे और बच्चन पांडे के एपिसोड की शूटिंग शुरू करेंगे। वो मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते। धन्यवाद।‘

Join Telegram

Join Whatsapp