salman-iulia

बॉलीवुड के भाईजान अपने दरियादिली के लिए हर समय सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। Salman सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी बातों को हर वक़्त अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘मैं चला’ (Main Chala) का टीजर शेयर करते हुए कर फैंस को सरप्राइज दिया। इस टीज़र को देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड हो गए, और गाने के रिलीज़ का वेट करने लगे। ऐसे में अब फैन्स का इंतजार पूरा हो गया है और भाईजान सलमान का नया गाना ‘मैं चला’ रिलीज हो गया है।

इस गानें में सलमान के साथ प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) की जोड़ी दिखाई दे रही है। लेकिन साथ ही Pragya Jaiswal की आवाज़ बन कर उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर (Iulia Vântur) दिख रही हैं। वहीं सलमान की आवाज़ बन Guru Randhawa दिख रहे हैं। सलमान खान के इस गाने को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। यह गाना T-Series के YouTube Channel पर रिलीज़ किया गया है। रिलीज़ के 1 घंटे के अंदर इस गाने को 6 लाख से अधिक व्यू मिल चूका है।

Guru और Iulia की आवाज़ में सलमान और प्रज्ञा का यह गाना Shabina Khan & Director Gifty ने डायरेक्ट किया है। इस गाने के लिरिक्स और कंपोज़ की बात करें तो इस Shabbir Ahmed ने किया है। और अब सलमान के अपकमिंग फिल्मों की करें तो टाइगर सीरीज की तीसरे पार्ट में कटरीना कैफ के साथ ही इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। साथ ही किक 2, पवन पुत्र भाईजान, कभी ईद कभी दिवाली और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। इसी के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान का कैमियो, शाहरुख खान की पठान में होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp