कोटा फैक्ट्री (Kota Factory), पंचायत सीजन वन और सीजन 2 (Panchayat Season 1 and 2) से अपने प्रशंसकों की लिस्ट को बढ़ा चुके जितेंद्र कुमार (Jitendar Kumar) उर्फ जीतू भईया (Jeetu Bhaiya) की अपकमिंग फिल्म ‘जादूगर’ (Jaadugar) का अनाउंसमेंट हो गया है। एक्टर जितेंद्र कुमार की फिल्म जादूगर का टीजर आज नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने रिलीज किया है। फिल्म का टीजर रिलीज करते हैं जितेंद्र कुमार का लुक भी सामने आ गया है। जिसे उनके प्रशंसक (Fans) काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें, फिल्म ‘जादूगर’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर इसी साल 15 जुलाई को स्ट्रीम (Streaming On 15 July) करेगी। ‘जादूगर’ का टीजर रिलीज (Teaser Release) करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “देवियों और सज्जनों तालियों के साथ स्वागत करिए नीमच के प्यारे जादूगर का अपना जादू लेकर आ रहे हैं 15 जुलाई को केवल नेटफ्लिक्स पर।” जितेंद्र कुमार ने फिल्म की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, “नेटफ्लिक्स पर जादू का समा जाने वाला है क्योंकि जादूगर जो आने वाला है … 15 जुलाई को केवल नेटफ्लिक्स पर।”
कई वेब सीरीज में सफलता पा चुके जितेंद्र कुमार की यह फिल्म 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होने जा रहा है इस फिल्म में जितेंद्र के साथ-साथ जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) और आरुषि शर्मा (Arushi Sharma) भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देने वाले हैं।