Home Entertainment जय की बेटी तारा ने मोहा कियारा का दिल, कार्तिक आर्यन को...

जय की बेटी तारा ने मोहा कियारा का दिल, कार्तिक आर्यन को दी फ्लाइंग किस

सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर के बाद जय भानुशाली और माही विज की 2 साल की बेटी तारा भानुशाली सोशल मिडिया पर छायी हुई है। वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कार्तिक आर्यन और तारा एक दूसरे को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर के सेट पर रिकॉर्ड किया गया जहां पर कार्तिक और कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। जय ने खुद भी इस वीडियो को शेयर किया है शुक्रवार को इस वीडियो को शेयर करते हुए जय भानुशाली ने लिखा, ‘जब तारा ने सारी लाइमलाइट और अटेंशन ले लिया।’ जय ने लिखा, ‘पापा को सब भूल गए।’ इसके बाद जय ने एक हंसने वाला इमोजी भी बनाया।

विडियो में जय अपनी बेटी तारा के साथ कियारा आडवाणी का इंट्रोडक्शन कराते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन से तारा का इंट्रोडक्शन कराया। कियारा आडवाणी नन्हीं तारा को देखकर रह ही नहीं पाईं और उसे गोद में उठा लिया।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version