Home Entertainment केस दर्ज होने के बाद Jawed Habib ने मांगी माफी, जानिए पूरा...

केस दर्ज होने के बाद Jawed Habib ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब को एक महिला के बालों में थूकना महंगा पड़ गया है। जावेद ने एक सेमिनार में महिला के बालों में थूका था। जिसका विडियो भी वायरल हो गया है। अब महिला ब्‍यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। वहीं, घटना के विरोध में मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने जावेद हबीब का पुतला फूंका।

मुजफ्फरनगर में थी वर्कशॉप आयोजित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी। इसमें पूजा गुप्ता नाम की महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया। जब हबीब महिला के बालों में थूकते हैं तो वहां मौजूद लोग हंसते हुए शोर मचाने लगते हैं और ताली बजाते हैं। कुर्सी पर बैठी महिला भले ही उस समय चुप रही लेकिन बाद में उन्‍होंने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।’

पूजा गुप्‍ता ने बाद में इसका विरोध किया। इसकी शिकायत उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर भी की। पूजा एक ब्‍यूटी पार्लर चलाती हैं। वह पति के साथ किंग विला होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहीं पर जावेद ने उनके बालों में थूका था। यह भी कहा था कि पार्लर में पानी न हो तो थूक से काम चला सकते हैं।

जावेद हबीब (Jawed Habib) ने मांगी माफी

घटना जब आग की तरह फैलने लगी तो जावेद हबीब ने गुरुवार देर रात इंस्‍टाग्राम पर माफी मांगी। उन्‍होंने अपने कहे शब्‍दों को वापस लिया और खेद जताया। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे सेमिनार में कुछ वर्ड्स को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल होते हैं। ये लंबे शो होते हैं। एक ही बात बोलता हूं, दिल से। अगर सच में ठेस पहुंची है तो माफ कर दो। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं।’

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version