sridevi-and-jahnvi-kpoor

मदर्स डे को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में भी काफी एक्साइटमेंट है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस बीच जाह्नवी ने भी अपनी दिवंगत मां व अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को याद किया है और उनके साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही जाह्नवी ने एक दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा है।

फरवरी 2018 में श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके चलते जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के सिर से मां का साया उठ गया था। श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद से जाह्नवी अक्सर हर खास मौके पर मां को याद करती हैं। ऐसे में मदर्स डे पर जाह्नवी ने मां के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर, मां श्रीदेवी की गोद में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी गैरमौजूदगी में भी मैं हर दिन आपका प्यार महसूस करती हूं। आप इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी आप इस दुनिया की बेस्ट मां हो। लव यू।’ इसके साथ ही जाह्नवी ने दिल का इमोजी बनाया है।

मदर्स डे के खास मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं। एक ओर जहां करीना कपूर खान और शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों के साथ स्पेशल पोस्ट किया तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान और सासू मां नीतू कपूर के साथ एक बेहतरीन तस्वीर शेयर की। इसके अलावा विकी कौशल, कटरीना कैफ, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत, अनुपम खेर सहित कई सितारे मदर्स डे स्पेशल पोस्ट कर चुके हैं। सेलेब्स के इन पोस्ट्स को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

Join Telegram

Whatsapp